खाकी ने 11,260 भांग के पौधे बरामद कर नष्ट किए

0

खाकी ने 11,260 भांग के पौधे बरामद कर नष्ट किए

मुनीष कौंडल

आनी। पुलिस थाना आनी की टीम ने गश्त के दौरान खनेर गाँव के समीप उगाई हुई लगभग 11,260 भांग के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया ।

इस सन्दर्भ में नामालूम व्यक्तियों के विरुद्ध थाना आनी में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं । उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।

Leave A Reply