नशे का सेवन तथा व्यापार अपराध है और कड़ी सजा का प्रावधान है : एसपी कुल्लु

0

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में आज बढ़ते नशे के विरोध में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एस पी कुल्लू के निर्देश पर भुंतर थाना प्रभारी धीरज सेन ने बच्चों और स्टाफ को एन डी पी एस के बारे जानकारी दी। कानून में नशे का सेवन तथा व्यापार अपराध है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।


इस अवसर पर हुरला पंचायत की प्रधान सीता महंत तथा वार्ड पंच भी उपस्थित रहे।
बच्चों ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों पर चित्र बनाए। पहला पुरस्कार नौवीं के गौरव , दूसरा छठी की सिमरन तथा तीसरा दसवीं की इशिता को दिया गया।
प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने एस पी कुल्लू का इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच ऐसे जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए क्योंकि बच्चे समाज में शीघ्र सन्देश पहुंचा सकते हैं जोकि प्रभावशाली भी होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.