सत्ता के नशे में चूर राजनेता कर रहे वोट बैंक का अनादर : प्रवीण शर्मा

1

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY

देश विकसित होगा क्योंकि मध्यवर्गीय परिवार देश को विकसित होना मांगते हैं क्योंकि उनका वोट हमेशा गरीब व मध्यवर्गियों परिवारों की तरफ से हर राजनीतिक दल को दिया है क्योंकि राजनीतिक दल भरोसा देते हैं कि आते ही आपके छीने हुए हक गरीबों को वापिस करें । परन्तु सत्ता सुख भोग रहे अपने वोट बैंक का निरादर कर रहे हैं । राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता , राज्य न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य अध्यक्ष , कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष व करणी सेना राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने जारी प्रैस वार्ता में कहा कि हमारा हर व्यक्ति दुखी है । सरकार कहती है कि हम देश विकसित कर रहे है जबकि तथ्य है कि इस देश के 9 पूंजीपति हमारे देश की 50 फीसदी जनता के बराबर मुनाफा कमाते थे ,कमा रहे है और अगर आम लोग जागरूक नही हुए तो कमाते रहेंगे । जनता के बच्चे गरीब हैं पर तारणहारो के बच्चे भी अमीर बन चुके हैं । हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि किसी के जायज हकों को छीन ,अगर सरकार विकास कहती है तो विकास तो अब बहुत बड़ा हो चुका है ।और अब शादी लाइक है । बहुत से रिश्ते आ रहे हैं । पर विकास गायब है । अब बताया जाए कि इस विकास को सरकार ढूंढेगी , जनता ढूंढेगी या फिर मीडिया ढूंढेगा ।
लेखन
प्रवीण कुमार शर्मा
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश

1 Comment
  1. Mark says

    Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.

Leave A Reply

Your email address will not be published.