प्रदूषण पर कार्यशाला आयोजित
धर्मशाला
: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार के तत्वाधान में आज राजकीय महाविद्यालय सनातकोत्तर धर्मशाला के सभागार में विश्व में बढ़ते प्रदूषण इससे प्रभावों एवं हानियों और इसकी रोकथाम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विशेष रूप से एनएसएस स्वयंसेवियों के लिये आयोजित की गई थी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ0 आर. के. नडड्ा एवं सहायक प्रदूषण अभियंता वरूण गुप्ता ने एनएसएस के स्वयंसेवियों के आयोजित इस विशेष कार्यशाला मेें प्रतिभागियों को विश्व में बढ़ते हुए प्रदूषण एवं इसके बचाव के विभिन्न उपायों एवं विभिन्न सरकारों और संगठनों को उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।