Polytechnic college में 20 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं

0

शिमला: पॉलीटेक्निक कॉलेजों के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं  17 अगस्त 2021 से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि पांच हजार छात्र परीक्षा में अपीयर होंगे। वहीं अंतिम वर्ष/सेमेस्टर और रि-अपीयर के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएंगी जोकि 20 जुलाई से शुरू होंगी।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में कॉलेजों को सभी तरह के इंतजाम करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा जानकारी देते हुए तकनीकी पढ़ाई स्नातक से अलग है इसलिए परीक्षाएं होंगी। उन्होंने कहा कि यदि छात्र ऑनलाइन परीक्षा से संतुष्ट नहीं है तो वे ऑफलाइन परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। छात्रों को परिणाम घोषित होने के 14 दिन के भीतर संस्थान के माध्यम से तकनीकी शिक्षा बोर्ड को जानकारी देनी होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.