विश्व जनसंख्या दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना के सौजन्य से उपस्वास्थ्य केंद्र भाडल देवी में मनाया गया.

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

आज विश्व जनसंख्या दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना के सौजन्य से उपस्वास्थ्य केंद्र भाडल देवी में मनाया गया.

इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक गम्भीर चिंता का विषय है।

बढ़ती जनसंख्या के कारण भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा और बेरोज़गारी जैसी समस्याएं बढ़ रही है.

ऐसे में जरूरी है कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए.

दुनिया में सबसे ज्यादा चीन की जनसंख्या के बाद भारत की जनसंख्या है.

जितनी ज्यादा जनसंख्या उतनी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जागरूकता के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में भी जानकारी दी।

आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सी गर्भनिरोधक दवाओं व इंजैक्शन का प्रयोग किया जाता है।

इंजैक्शन अंतरा,छाया गोलियां,ओरल पिल, आईंयूसीडी375 व 380 जो की एक बार लगाने पर 5 साल व 10 तक काम करती है .

इसके अलावा ppiucd,paiucd जैसी प्रभावी विधियों द्वारा हम जनसंख्या नियंत्रण व बच्चों के जन्म में देरी व अंतर रख सकते हैं.

यह सब गर्भनिरोधक गोलियां व इंजैक्शन स्वास्थ्य उपकेंद्र व
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क उपलब्ध होते हैं।

इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी सुलह ने भी अपने विचार रखे व लोगों को करोना से सावधान रहने के बारे में जानकारी दी।

प्रधान श्रीमती अनीता गुलेरिया ने भी अपने विचार रखे व लोगों को जागरूकता शिविरो में भाग लेने का भी आवाहन किया।

इस मौके पर श्री पवन गुलेरिया, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री प्रवीण कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती वृन्दा शर्मा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 80 के लगभग लोगों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.