पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण कला, निबंध लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

0

उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला के निर्देशानुसार शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय की नशा निषेध समिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स और रेंजर्स इकाई के मिले-जुले प्रयासों से हिमाचल राजत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत आज सभागार में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, भाषण कला, निबंध लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस आयोजन की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ अश्विनी पराशर जी ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने संस्कृत के सूत्र वाक्यों के माध्यम से आधुनिक युवाओं के मध्य से पनप रही नशावृत्ति के बुरे प्रभावों की ओर संकेत किया तथा स्वस्थ और 8प्रगतिशील समाज की स्थापना के लिए नशा मुक्त युवाओं की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे–भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया शर्मा ,द्वितीय स्थान पर आदर्श तथा तृतीय स्थान पर अभिलाष गोस्वामी रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान साक्षी को, द्वितीय स्थान कंचन को और तृतीय स्थान सिया चौधरी को प्राप्त हुआ।

पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत प्रथम स्थान सिकंदर शाह को, द्वितीय स्थान अक्षिता सुशील को तथा तृतीय स्थान कनिका कपूर को मिला। निबंध लेखन में प्रथम स्थान। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर कल्पना ऋषि, प्रोफेसर निवेदिता परमार, प्रोफेसर अनीता सरोच सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का संयोजन डॉ संजय गुप्ता, डॉ अनुराधा, डॉ स्वाति, प्रोफेसर मयंक, प्रोफेसर नेमराज, डॉ आशु फुल्ल ने किया।

मंच संचालन समिति के समन्वयक डॉ संजय गुप्ता और एन एस प्रभारी डॉ आशु फुल्ल ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.