शोक समाचार : बहुत भले व्यक्ति थे त्रिलोक राणा : डॉ राम कुमार सूद, त्रिलोक चंद राणा, पूर्व प्रधान मारंडा का 62 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से हुआ आकस्मिक देहांत,

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

मारंडा

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

मारंडा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान धौलाधार कॉलोनी निवासी श्री त्रिलोकचंद राणा जी अब हमारे बीच नहीं रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोक चन्द राणा जी का गत रात्रि हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वह लगभग 62 वर्ष के थे । उनकी पत्नी का भी डेेेढ़ वर्ष पूर्व  कोविद की वजह से स्वर्गवास हुआ था। वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार एग्रो पेट्रोल पंप के समीप जीवन-मृत्यु संगम स्थल पर आज लगभग 10.15 बजे होगा।

श्री त्रिलोक चंद राणा जी के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रिटायर्ड सीएमओ डॉक्टर रामकुमार सूद ने अत्यन्त दुःख का इज़हार करते हुए उनकी जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए बताया कि त्रिलोकचंद राणा जी बहुत भले इंसान थे । समाज सेवा की गतिविधियों में वह हमेशा प्रथम पंक्ति में रहते थे ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने जब भी उन्हें मानव सेवा के किसी भी कार्य के लिए कहा तो उन्होंने उसे जी-जान से निभाया ।

उन्होंने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों का चयन करके वहां लोगों के बैठने के लिए कुछ सीमेंट के बेंच लगवाए थे जिनके संबंध में त्रिलोक जी उनका सहयोग करते थे तथा अभी और भी बेंच जन सेवा के लिए लगाने बाकी थे जिसके लिए डॉक्टर राम जी ने उन्हें अभी आग्रह करना था लेकिन वह अचानक इस संसार को छोड़कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए।

डॉक्टर राम ने कहा कि स्व त्रिलोक चंद राणा बहुत ही सादा जीवन जिया करते थे । वह सहयोगी, परोपकारी व कर्मठ पुरुष थे।  बहुत अच्छे-अच्छे लोगों से उनके संबंध रहे। वह भाजपा के कर्मठ सिपाही थे।

उनकी आकस्मिक मृत्यु पर सब ने गहरा शोक प्रकट किया है तथा उनके परिवार को इस गहरे दुख से उबरने हेतु शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

हमारी परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके शोकाकुल परिवार को इस गहरे दुख से उबरने हेतु शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति।

Leave A Reply

Your email address will not be published.