आज 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4223 लोगों का हुआ टीकाकरण: राकेश प्रजापति

आज 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4223 लोगों का हुआ टीकाकरण: राकेश प्रजापति

0
आज 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4223 लोगों का हुआ टीकाकरण: राकेश प्रजापति
धर्मशाला, 24 मई: उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां बताया कि आज जिला कांगड़ा में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4223 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग
को इस महीने 27 मई और 31 मई को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जिला में 46 स्थान पर टीकाकरण किया गया। भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवरना, सीएचसी धीरा, डाडासिबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासिबा, ईएसआई टैरेस, सीएचसी पीरसलूही, पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी धमेटा, पीएचसी राजा का तालाब, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएच नूरपुर, सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, सीएचसी खैरियां, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी कंडबाड़ी, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी पराल, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी,  सीएचसी मझीण, पीएचसी भटोली फकोरियां, पीएचसी बनखंडी, पीएचसी लगरू, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार, पीएचसी सरीमोलग, पीएचसी मझीण, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी सेराथाना, पीएचसी कंडी, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा सूरियां, सीएच जवाली, एमसीएच कोटला, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच/ आईटीआई शाहपुर,  पीएचसी दरीणी, सामूदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, पीएचसी तकीपुर, टंडन क्लब कांगड़ा तथा लाईब्रेरी टांड़ा में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.