गज़ब के कलाकार हैं 27 वर्षीय प्रताप सिंह, सरकार से जताई सहयोग और हौंसला अफ़ज़ाई की उम्मीद

0

प्रताप सिंह (27) सुपुत्र श्री नोरबू राम गांव शूलिंग डाकघर गोंधला जिला लाहौल स्पीति हिमाचल प्रदेश। अगर पढ़ाई की बात करे तो मैंने बाहरवी के बाद आईटीआई उदयपुर लाहौल से इलेक्ट्रिशन मै 2 साल का डिप्लोमा किया है और स्नातक कुल्लू इग्नू विश्वविद्यालय से आर्ट्स मै की है और साल 2018-2020 मै आर टी टी आई शाढाबाई से जेबीटी की ट्रेंनिग की है । अगर बात करे मेरे कला के प्रति रुचि की तो स्कूल से ही मुझे कला मै रुचि थी तब मै अपनी रफ कॉपी मै कुछ न कुछ बनाता रहता था ।

उसके बाद जब मै जेबीटी करने लगा तब मुझे एक प्रोजेक्ट मिला जिसमे मुझे भगत सिंह का चित्र बनाना था जिसमे अध्यापक ने मेरी बहुत सराहना की ओर इसे जारी रखने को कहा और मैंने शुरुआत मै अपने माता पिता का चित्र बनाया था l इस तरह धीरे धीरे मैंने शुरआत की और मैं ऑर्डर पर भी पोर्ट्रेट बनाता रहा । अब तक मैं 100 से ज्यादा चित्र बना चुका हूँ और साथ मै मैं बोर्ड राइटिंग भी कर रहा हु और इन दिनों मैं वॉल पेंटिंग सीख  रहा हूँ और बना रहा हूँ और हमारे लाहौल मै मुझ से भी बहुत अच्छे कलाकार है लेकिन यहां कला को इतना महत्व नही दिया जाता ।

मैं चाहता हूं कि सभी कलाकारों को आगे आने का मोका मिले और कला रोजगार का एक जरिया बने और कला के प्रति लोगों की और प्रशासन की सोच बदले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.