सांसद विकास निधि के कार्यों में लाएं तेजी – प्रतिभा सिंह

0

सांसद विकास निधि के कार्यों में लाएं तेजी – प्रतिभा सिंह
मंडी, 23 फरवरी  :–
  सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी जिले की विभिन्न पंचायतों में सांसद विकास निधि के तहत स्वीकृत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लंबित कार्यों से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें जल्द धरातल पर उतारने को कहा। वे बुधवार को मंडी में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।
सांसद ने बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की तथा विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सांसद विकास निधि के कार्यों का विकास खंडवार जायजा लिया और उनके क्रियान्वयन के संबंध में अड़चने दूर करने तथा औपचारिकताओं को पूरा करके कार्यों को आगे बढ़ाने को कहा।
उन्होंने कहा कि मंडी-पंडोह-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा वैकल्पिक मार्ग के तौर पर मंडी-कमांद-बजौरा-कुल्लू मार्ग की तुरंत मरम्मत और स्तरोन्नयन की आवश्यकता है। यह सड़क आपात स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री सहित आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखने तथा यात्रियों के आवागमन के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 12 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई है। सांसद ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इसे लेकर विशेष ग्रांट जारी करने के लिए बात की है।
प्रतिभा सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत नौण तथा विकास खंड चौंतड़ा की ग्राम पंचायत चौंतड़ा में विभिन्न योजनाओं की कंवर्जेंस के साथ सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद ने हमीरपुर-कोटली-मंडी राजमार्ग परियोजना के निर्माण में संबंधित अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कोटली क्षेत्र में लोगों की दिक्कतों को समझने तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए। निर्माण के कारण तल्याहड़ स्कूल के खेल मैदान के अलावा गांवों के रास्तों, डंगों इत्यादि से जुड़ी शिकयतों के समाधान के लिए तुरंत काम करने को कहा।
उन्होंने बताया कि पिछले मानसून में आपदा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मनरेगा के तहत कार्यों को तरजीह दी गई है। जिले में मनरेगा में करीब 945 करोड़ रुपये के 74 हजार 107 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 24162 कार्य आरंभ किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पहले और दूसरे चरण में वर्ष 2023-24 में करीब 8.38 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। वहीं में जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 16 कार्यों पर 232 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
शारटी स्कूल को 25 लाख, खोलानाल को 10 लाख जारी
सांसद ने कहा कि मानसून आपदा में शारटी और खोलानाल स्कूल को हुए नुकसान के चलते उन्होंने दोनों स्कूलों के लिए धनराशि देने की घोषणा की थी। इसके मुताबिक शारटी स्कूल के लिए 25 लाख रुपये तथा खोलानाल स्कूल के लिए 10 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं उन्होंने अधिकारियों को जारी धनराशि का जल्द सदुपयोग करने को कहा।
सांसद ने अधिकारियों को पंचवक्त्र फुटब्रिज का काम शिवरात्रि से पहले पूरा करने के निर्देश दिए । बता दें, बीते मानसून ब्यास नदी में आई बाढ़ में पंचवक्त्र महादेव मंदिर का फुटब्रिज ध्वस्त हो गया था। सांसद प्रतिभा सिंह ने इसके पुनर्निर्माण कार्य के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये प्रदान किए थे। उनके प्रयासों से इस कार्य के लिए सरकार ने अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध कराई गई है।
प्रतिभा सिंह ने स्कूली बच्चों की खेल सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस तरह अंडर 14 श्रेणी में खेल स्पर्धाओं के लिए सरकार की ओर से फंड मुहैया कराए जाते हैं, वे उसी तर्ज पर अंडर 19 श्रेणी में भी फंड मुहैया कराने के लिए सरकार को लिखेंगी।
इन योजनाओं की समीक्षा
सांसद ने बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, केंद्र रोड़ फंड परियोजना, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाएं, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, राजस्व, खाद्य आपूर्ति तथा शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा अधिकारियों का आवश्यक मार्गदर्शन किया।
डीसी का कार्यों को समयबद्ध पूरा करने पर बल
इस अवसर पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सांसद का आभार जताते हुए कहा कि उनके निर्देशों का पूरा अनुपालन तय बनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने को कहा और विश्वास जताया कि इसके सकारात्मक नतीजे धरातल पर दिखेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने तथा हिम ईरा उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने जिले में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की व्यवस्था को मजबूती देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
सदस्यों ने दिए बहुमूल्य सुझाव
इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र शर्मा, समिति सदस्य अमित पॉल सहित समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने विकास कार्यों को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, एसडीएम सदर ओेम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.