30 जून तक रिटायर कर्मियों को सम्माजनक पेंशन दे सरकार अन्यथा जुलाई में 21 दिन का कर्मिक अनशन शुरू होगा

0

30 जून तक रिटायर कर्मियों को सम्माजनक पेंशन दे सरकार अन्यथा जुलाई में 21 दिन का कर्मिक अनशन शुरू होगा क्योंकि गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों का बुढ़ापे में शोषण हो रहा है क्योंकि रिटायर कर्मी जो सरकार के वर्षो मुलाजिम रहे हैं इस समय बिना अर्थ के असहायों व लाचारी भरा जी रहे है और सोचने को मजबूर है कि जिन सरकारों के लिए वर्षों काम किया उन्होंने लाचारी भरा जीवन जीने के लिए छोड़ दिया । प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कुमार  , राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ,महासचिव राजिंद्र स्वदेशी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा , महिला विंग अध्यक्ष रीता शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवना राणा , महासचिव उपासना वालिया , जिला कांगड़ा अध्यक्ष कमला देवी , राज्य संगठन सचिव अनिल पटियाल , राज्य सह सचिव सुरिंदर पटियाल ,जिला हमीरपुर अध्यक्ष संजय कुमार , राज्य उपाध्यक्ष अनूप वालिया ,मीडिया प्रसार सचिव कुलदीप चंद , मीडिया प्रभारी दीप ठाकुर , जिला शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , जिला कांगड़ा वरिष्ठ सलाहकार ताज मुहम्मद ,क़ानूनी सलाहकार आकाश शर्मा व अन्य ने 30 जून तक सम्मानजनक पेंशन देने की बात कही और एनपीएस को बंद करने के लिए अपील की अगर सुनवाई नही हुई तो जुलाई से शुरू होगा कर्मिक अनशन । प्रदेश के सभी पदाधिकारी एनपीएस कर्मियों को आज से ही कर्मिक अनशन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। संघ ने कहा कि अगर सरकार ने इस ज्वलन्त मुद्दे को नही सुलझाया तो न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश में धरना प्रदर्शन शुरू करेगा क्योंकि संघ समानता के अधिकार के लिए लड़ रहा है जिसे अंग्रेजों की तर्ज पर कुछ नेताओं ने छीन लिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.