2 घण्टे तक बंधक बनाया, मारा-पीटा अध्यापकों ने प्रिंसिपल के कमरे में राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता प्रवीण कुमार को
राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने जारी बयान में कहा कि मुझे कल खैरा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो घण्टे तक वहां के अध्यापकों ने प्रिंसिपल के कमरे में बन्द किया जिसकी रिपोर्ट 112 नम्बर पर दे दी गई गई है 1194991है । मुझे खैरा स्कूल के दो अध्यापक 15 मिनट तक प्रिंसिपल के कमरे में मुझे मारते रहे, मैंने उफ तक नही की उसके बाद शाहपुर से रजिंदर मन्हास जो कि एनपीएसीए के जिला कांगड़ा के प्रधान हैं उनका फोन आया पूछा कि आपको कमरे में बन्द क्यो किया है । उन्हें पूरी बात बताई । उसके बाद वे लोग अंदर आए और मुझे मारना शुरू कर दिया । मैने अपने बच्चों के लिए धरना दिया । क्या गलत किया । बच्चो के साथ अश्लील हरकतें होती है क्या उसके लिए आवाज़ उठाना गलत है । मेरे भी बच्चे हैं । क्या उनके साथ गलत हो तो मैँ चुप बैठूंगा । मेरे अध्यापक साथी भाग गए पर मुझे कोई डर नही लगा अकेला स्तम्भ बन कर अडींग रहकर लड़ता रहा । मुझे दुख हुआ जब आज 112 पर शिकायत लिखबाई तो मुझे थाने में बुलाया गया पर मुझ ही समझाना शुरू कर दिया । भक्त सिंह जी को भी इसी तरह पीड़ित किया जाता था । पर शिक्षक सामाजिक प्राणी नही हैं । क्योंकि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा नही देते बल्कि उन्हें गुमराह करते है । गलत शिक्षा देते हैं । एक अध्यापक जो बच्चों को उनके अधिकारों बात करता है । दो घण्टे तक प्रिंसिपल रूम में बच्चो के लिए आवाज उठाने पर बन्द किया गया । मैंने कहा कि मेरा मेडिकल करवाओ पर मुझे फिर मारना शुरू कर दिया । मैंने जो कल दुख काटा है शायद इस प्रदेश की किसी यूनियन के प्रधान ने इस तरह का दुःख नही झेला है।जिन लोगो ने मुझे मारा है वे परमार जी के खास व्यक्ति माने जा रहे हैं । औऱ परमार जी उन्हें बचा रहे है जबकि मैं भी तो परमार जी का व्यक्ति हूँ । अपने पेंशन हक के लिए न्यू मूवमेंट फार ओल्ड संघ भारत । करणी सेना वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश ,राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता , कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष होने के नाते सभी पीड़ित कर्मियों से निवेदन है कि वे भक्त सिंह को ढूंढे बल्कि खुद भक्त सिंह बनकर समाज सेवा करे।