प्रवीण शर्मा एनपीएसीए संस्था पर करने जा रहे एक करोड़ का मानहानि का दावा

0

हिमाचल प्रदेश न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने एनपीएसइए संस्था पर एक करोड़ का मानहानि का दावा करते हुए कहा कि अगर संस्था दो दिन तक मेरे ऊपर लगाए आरोपो को साबित करने में नाकाम रहती है तो मानहानि के रुप मे एक करोड़ रुपया देने के लिए तैयार रहे । अध्यक्ष ने कहा कि न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंदर तिवारी के दिशा निर्देश अनुसार कार्य कर रहा है । परन्तु  एनपीएसीए संस्था आए दिन फेस बुक पर ऒर सोशल मीडिया के जरिये अनाप शनाप शब्दो का प्रयोग कर अधिकार की लड़ाई को खत्म करने पर तुली है । करोड़ो का चन्दा इकट्ठा करने के बाद भी रिटायर कर्मियो को समानजनक पेंशन दिलवाने में नाकाम रही है । प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के खिलाफ एनपीएसीए के पदाधिकारी फेक आई डी से हर रोज फेस बुक पर स्टेस्ट डाल रहे हैं । किसी महिला के नाम पर जिनका नाम शिवानी सिंह त्यागी है । प्रांतीय अध्यक्ष को सस्पेंड करने की बात लिखी गई है । सोशल मीडिया पर दिख रहा है । मैं प्रवीण शर्मा नौकरी छोड़ने को तैयार हूं । पर एनपीएसइए  अध्यक्ष व कांगड़ा का प्रधान साथ ही शिवानी जो कि फेक आई डी है दो दिन के भीतर साबित करें कि एक रात के लिए मै जेल में रहा हूँ अगर यह संस्था इस बात को साबित नही कर पाई तो मानहानि के रूप में एक करोड़ रुपया देने को तैयार रहे । पेंशन हम बिना चन्दा लिए बहाल करवा सकते हैं पर आप लोग सिर्फ अपने घर भर रहे हों ।।

Leave A Reply