प्रवीण शर्मा एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं एनपीएसई संस्था पर

0


न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के खिलाफ शिवानी सिंह तिवारी जो कि एनपीएसईए संस्था की सदस्य है और मनाली की रहने वाली हैं कुछ दिन पहले प्रवीण शर्मा राज्य अध्यक्ष को फेस बुक पर एक दिन जेल काटने का इल्जाम लगाया था । इस पर न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ प्रवीण शर्मा ने 112 नम्बर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और फेस बुक पर इल्जाम लगाने वालों को दो दिन का समय दिया था कि प्रवीण शर्मा ने कब एक दिन जेल में काटा है ।

पिछले कल भवारना थाना एसएचओ ने प्रवीण शर्मा को क्लीन चिट दी है । अब संघ राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एनपीएसईए संस्था पर एक करोड़ मानहानि का दावा करने जा रहे हैं । जिसके लिए हर एनपीएस कर्मी का सहयोग मांगा है । प्रवीण शर्मा ने कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सतेंदर तिवारी के साथ हैं और चाहते हैं कि सरकार एनपीएस व्यवस्था को बन्द कर पुराना जीपीएफ सिस्टम शुरू करे । कहा कि अगर यह सिस्टम शुरू नही करना तो मंत्रियों की मिलने वाली पेंशन सुविधा बन्द की जाए । क्योंकि कर्मचारियो को सरकार बोझ मानती है पर कर्मचारी ही हैं जो सरकार की स्कीमों को जन -जन तक पहुंचाते हैं। फिर भी सरकार रिटायर कर्मचारियो को गुलामों जैसा जीवन जीने पर मजबूर कर रही है । प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमने 6 दिन भूखे रहकर एनपीएस कर्मियों के लिए आवाज उठाई पर एन पी एस ई ए  संस्था ने घर घर जाकर एनपीएस कर्मियों को डराया कि अगर 6 दिन की भूख हड़ताल में जाओगे तो सरकार सस्पेंड कर देगी । हमारी भूख हड़ताल में हर समाज सेवी संस्थाए आई । राजन सुशांत जी आए । संजीव सोनी जी आए । आम आदमी पार्टी के सदस्य आए । पालमपुर विधायक आशीष बुटेल जी आए ।इंटक मजदूर यूनियन के सीता राम सैनी जी आए ।पालमपुर प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया सभी ने संघ का साथ दिया  पर भाजपा का एक भी व्यक्ति हमारा होंसला बढ़ाने के लिए नही आया
[05/07, 10:06] Parveen Sharma Adhyapak Morcha Nps: जबकि पालमपुर में तीन पेंशन लेने वाले रिटायर नेता भी रहते हैं । प्रवीण ने कहा कि मुझे बहुत महीनों से एक महिला जिसे नही जानता रात को 11 बजे तक वीडियों काल करती हैं जबकि मैं किसी की वीडियों काल नही उठाता । एनपीएसईए संस्था कर्मचारियों की पेंशन बहाल नही करवा रही बल्कि राजनिति कर रही है और मेरे बारे में फेस बुक पर झूठे आरोप लगाने के लिए एक करोड़ मानहानि का दावा करता हूँ ।इस संस्था पर कल सिविल शूट कर दिया जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सतेंदर तिवारी ने भी कहा कि हमें हिमाचल प्रदेश से एक हिम्मत वर व्यक्ति मिला है और पूरा देश प्रवीण शर्मा के साथ है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.