शिमला में मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी से मिलकर पालमपुर के विकास कार्यों के ऊपर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की चर्चा
शिमला में मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी से मिलकर पालमपुर के विकास कार्यों के ऊपर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने की चर्चा
आज पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार शिमला स्थित पीटर हाफ में मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर जी से मिले ओर लिखित रुप में पालमपुर के विकास कार्यों की ओर मुख्यमन्त्री जी का ध्यान आकर्षित किया । पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से फिर आग्रह किया कि वर्तमान में पालमपुर में स्वतनत्र रुप से खण्ड विकास कार्यालय खोला जाना पालमपुर की जनता की सबसे बड़ी मांग है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने चचियां में लम्बे समय से चली आ रही उप तहसील को खोले जाने मांग को भी पूरा करने की मुख्यमन्त्री से अपील की । पूर्व विधायक ने बर्फबारी पडने से पहले पहले शिखर पहाड़ी पर स्थित ” सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी मन्दिर ” के लम्बे समय से चल रहे निर्माण कार्य का मोका पर जाकर जायजा लेने व मां के दर्शन करने का भी आग्रह किया ओर कहा अगर सरकार जरा सी भी रुचि ले तो यह मन्दिर ज़िला कांगड़ा का माता वैष्णो देवी की तर्ज पर सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उधोग बन सकता है। पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से कहा कि काफी समय हो गया चिम्बलहार में आपके कर कमलों द्वारा इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया गया था लेकिन वहां आज दिन तक काम शुरू नहीं हुआ । इसी तरह पूर्व विधायक ने हल्के में धीमी गति से चल रहे कार्यों का उदाहरण देते हुए उल्लेख किया कि बतौर विधायक प्राथमिकता के तहत सपैडू से कुलाणी व रछियाड से चन्दपुर के लिए आवा खड्ड के ऊपर प्रस्तावित अर्थात निर्माणाधीन पुलों का कार्य लम्बे समय से कच्छुए की चाल की तरह चला हुआ है । इस तरह के ओर भी कार्य है जिन्हें एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने के सम्बधित विभागों को आदेश देने के लिए पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया । अन्ततः पूर्व विधायक ने पालमपुर स्थित कुण्डन में “काऊ सैन्च्यूरी ” हेतु 2 करोड़ 94 लाख रुपये मंजूर करने के लिए मुख्यमन्त्री जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।
Caption :- पालमपुर के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमन्त्री से चर्चा करते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।