पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की एनपीएस के विरोध में भूख हड़ताल गांधी ग्राउंड पालमपुर में शुरू हो चुकी है और यह भूख हड़ताल दिन रात लगातार छह दिन तक चलेगी ।
राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि आज भूख हड़ताल का पहला दिन था और प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने छह दिन तक अन्न का त्याग कर दिया है । कहा कि अब 15 अप्रैल को जब मुख्यमंत्री हिमाचल दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करेंगे उसी समय भोजन ग्रहण करेंगे ।सभी एनपीएस कर्मी एक एक दिन के लिए कर्मिक भूख करें व इस अभियान को सफल बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाएं ।
राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा , महिला विंग अध्यक्ष रीता शर्मा , महासचिव उपासना वालिया , भेडू महादेव ब्लाक अध्यक्ष शेर सिंह, जिला कांगड़ा वित्त सचिव अनूप वालिया, पैरामिल्ट्री सेवा निवृत्त कल्याण संगठन राष्ट्रीय प्रवक्ता मनवीर कटोच , शैलेन्द्र सूद , सोनिया व नन्दनी भूख हड़ताल में शामिल हुए ।