22 मई जन्त्र मंत्र पर हमारे संगठन ने किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नही : सत्येन्द्र सिंह तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

0

NMOPS HiMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश नयू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य प्रदेसाध्यक्ष प्रवीण डोगरा ने कहा कि 22 मई जन्त्र मंत्र पर हमारे संगठन ने किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नही रखा है । हिमाचल प्रदेश से हम 10 से 15 अप्रैल तक भूख हड़ताल के तहत आवाज उठा चुके है । हमारा किसी भी अखिल भारतीय पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा से कोई लेना देना नही है । हिमाचल सरकार प्रदेश मुख्यमंत्री जी ने आश्वाशन दिया है कि जल्द पुरानी पेंशन बहाल होगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह तिवारी ने भी बात का समर्थन करते हुए कहा कि अभी किसी प्रकार के धरने प्रदर्शन का उचित समय नही है क्योंकि सरकार खुद पुरानी पेंशन बहाल करने की बात कह रही है । तो फिर हमें सरकार का समर्थन करना चाहिए न कि जल्द बाजी में ऐसे निर्णय लेकर कर्मचारियों को भर्मित करना है । अनूप वालिया कांगड़ा जिला वित्त सचिव के साथ साथ राज्य महिला विंग प्रधान रीतू शर्मा , राज्य महासचिव उपासना वालिया , राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा मल्लू , राज्य महासचिव शेर सिंह , जिला हमीरपुर अध्यक्ष संजय कुमार व अन्य ने जन्त्र मंत्र पर 22 मई को रखे जा रहे धरने का खंडन किया क्योंकि जो लोग हमारी छह दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल में नही आ सके तो इनके कहने पर जन्त्र मंत्र दिल्ली धरने के लिए हम क्यों जाएं जबकि सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन जल्द बहाल करने वाली है ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.