सैन्य छावनी होल्टा के वीच चन्दपुर, वागीची , कुलाणी व लांघा गांवों को जाने वाले सडक मार्ग को बन्द करने के बजाए इसका स्वत: समाधान करें सैन्य छावनी होलटा के सैन्य अधिकारी :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..….
आज उपरोक्त गावों की इसी समस्या को लेकर भारतीय सेना से सेवानिवृत वीर सैनिक प्रभात सिंह चन्देल पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से मिले ओर कहा कि होल्टा में आर्मी के कैम्प से आने से पहले हमारे ये उपरोक्त गाँव वसे है। ऎसे में जव मन करता है होल्टा छावनी के सैन्य अधिकारी इस सडक मार्ग को बन्द कर देते हैं जव दबाव पड़ता तो खोल देते हैं। परिणामस्वरूप इस तरह हम लोगों को भारी दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। श्री प्रभात सिंह ने बताया कि आज दिन हमारी इस ज्वलंत समस्या का किसी ने समाधान नहीं किया । इस पर पूर्व विधायक ने प्रभात सिंह को अवगत करवाया कि बतौर विधायक वह क्षेत्रवासियों की इस समस्या को दिग्गज भाजपा नेता श्री शान्ता कुमार जी के माध्यम से काफी आगे तक ले गये थे अव वह फिर प्रयास करेंगे । पूर्व विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से बडा कुछ नहीं है। फिर भी वर्तमान चुनौतियों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वह होल्टा छावनी के सैन्य अधिकारियों , स्थानीय व जिला प्रशासन के अतिरिक्त माननीय मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर , केन्द्रीय मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर ,लोकसभा सांसद श्री किशन कपूर , राज्य सभा सांसद इन्दू गोस्वामी से विशेष आग्रह करेंगे कि इस मामले को माननीय गतिशील एवं कर्मशील रक्षा श्री राजनाथ सिंह जी के समक्ष तर्कसंगत ढंग से उठाकर बार बार आ रही इस समस्या का स्वत: समाधान करवाने की कृपा करवायें । पूर्व विधायक को सडक मार्ग को बन्द कर दिये जाने को लेकर समस्या के समाधान का पत्र सौंपते हुए।