भारत के इतिहास में मोदी सरकार का मध्यम वर्ग के लिए एतिहासिक बजट :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……

0

भारत के इतिहास में मोदी सरकार का मध्यम वर्ग के लिए एतिहासिक बजट :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

हर वर्ष जव भी बजट पेश होता था तो खासकर मध्यम वर्ग टक टकी लगाए बैठता था कि कुल आय में टैक्स की कितनी छूट दी गई है। लेकिन इस बार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की सरकार ने भारतवर्ष के इतिहास में पहली बार ऐसा शानदार , जानदार व दमदार बजट पेश किया । परिणामस्वरूप हर मध्यम वर्ग का दिल जीत लिया । पूर्व विधायक ने दावे के साथ कहा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी जो दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमन्त्री श्री केजरीवाल के प्रति इफ एण्ड वटस चला था इस बजट ने मध्यम वर्ग के मतदाताओं को मोदी सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी के साथ पूर्व विधायक ने इस शानदार बजट के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी , वित्त मन्त्री श्री मति सीता रमण व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा जी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.