भाजपा ने चचियां में केवल उप तहसील ही नहीं खुलवाई है ओर भी बहुत कुछ किया व खोला है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …

0

भाजपा ने चचियां में केवल उप तहसील ही नहीं खुलवाई है ओर भी बहुत कुछ किया व खोला है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चचियां जोन में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने केवल चचियां में उप तहसील ही नहीं खोली है अपितु इस जोन की सभी पंचायतों को इन सरकारों ने कोई न कोई तोहफा दिया है।

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा मसलन के तोर पर पालमपुर हल्के के प्रवेश की पहली पंचायत डाढ जो कि बनेर खड्ड ( नदी ) के साथ लगती है। यह खड्ड पूरे चंगर क्षेत्र की प्यास बुझाती है ओर खेतों को भी सिंचती है। लेकिन डाढ के लिए कोई पेयजल योजना नहीं थी ।

भाजपा ने ही एक निर्धारित समय के भीतर डाढ के लिए पेयजल योजना बनाई । यही नहीं डाढ रेस्ट हाउस पर नगरोटा बगवां का कब्जा था उसे छुडवाया । डाढ से आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर तक हैलिकाप्टर सेवा शुरू की । जिया का बनरे पावर हाउस भाजपा की ही देन है।

यही नहीं जिया , बडसर की पंचायतों को बनेर खड्ड के ऊपर बनी पन विधुत परियोजनाओं से लाडा का लाखों रुपया भाजपा ने दिलवाया । वैष्णों माता मन्दिर की तरह आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर एक एतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थल बने इसका चामुण्डा न्यास के साथ विलय व रज्जू मार्ग का सर्वे भाजपा ने किया ।

गोपालपुर का प्राकृतिक चेतना केन्द्र (चिड़ियाघर ), होस्पीटल का शानदार भवन व पी डबल्यू डी का उपमंडल भाजपा ने खुलवाया । इस जोन की टिमटिमाती विधुत समस्या के स्वत: समाधान हेतु एक निश्चित अवधि के भीतर विधुत उप केन्द्र का शिलान्यास व उदघाटन व किसान वागवानों के लिए प्रसार अधिकारी का कार्यालय भाजपा ने ही बुलवाया ।

दराटी में तिब्तियन इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल की स्थापना गढ़ माता मन्दिर का धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से जीर्णोद्धार व गढ़ माता मन्दिर तक सड़क का उदघाटन भाजपा ने ही किया । आरठ में मुख्यमन्त्री आरोग्य पशुधन औषधालय , आरठ- पद्धरा सम्पर्क मार्ग ओवर ब्रिज , पंचायत घर व लाहला में स्वास्थ उप केन्द्र भवन का निर्माण भाजपा ने ही करवाया ।

परोर से गोपालपुर वाया दराटी मेजर डिस्ट्रिक रोड ( एम डी आर ) , मैंहझा लटवाला वाया हन्गलो लाहला पी एम जी वाई एस रोड फेज वन व टू , जम्बालखड बगोडा , कुसमल व राख मनिमहेश रोड भाजपा ने ही बनवाये ।

बल्ला उधोगिकक्षेत्र भाजपा की ही देन हैं। इसके अतिरिक्त गोपालपुर फेज टू , राख कलूण्ड , कुसमल लटवाला नियाड इत्यादि पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का बडे पैमाने पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत समाधान भाजपा ही कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.