नहीं दिखेंगी पालमपुर की सड़कों पर आवारा एवं बेसहारा गऊ मातायें : प्रवीण शर्मा
नहीं दिखेंगी पालमपुर की सड़कों पर आवारा एवं बेसहारा गऊ मातायें इसी संकल्प के साथ समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था बडसर स्थित कुण्डन में निर्माणाधीन काऊ सैन्च्यूरी को ग ऊ धाम के रूप में विकसित करेगी । यह प्रस्ताव आज इंसाफ संस्था के तमाम प्रतिनिधियों ने काऊ सैन्च्यूरी के चल रहे निर्माण कार्य का मौका पर निरीक्षण करने के उपरांत अपनी बैठक में पारित किया । बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई कि हिन्दू धर्म में गऊ को राष्ट्र माता का दर्जा दिया गया है ओर इस मृत्यु लोक में दानों में सबसे बडा गऊ माना गया है। मान्यता है कि गऊ दान करने से मनुष्य को स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। ऎसे में अक्सर जव मनुष्य अंतिम मृत सैइया पर होता है तो परिजन हाथ में पूंछ पकड़वा कर उससे गोदान करवाने लगते हैं ।बैठक में प्रस्ताव पारित कर साधन संपन्न परिवारों से आग्रह किया गया कि इस प्रस्तावित गऊ धाम में एक एक गाय को गोद लेकर उसके खर्चे भाडे में सहयोग करें तो सही मायनो में यही जीते जी बहुत बड़ा गोदान है । बैठक में काऊ सैन्च्यूरी के निर्माण के लिए 2 करोड़ 93 लाख रुपये स्वीकृत करने के लिए संस्था के तमाम प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी , पशुपालन मंत्री श्री वीरेंद्र कम्बर जी व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा जी का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया । बैठक में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गऊ सैन्च्यूरी के साथ लगते शिखर पहाड़ी पर स्थित सिद्ध शक्तिपीठ मां आदि हिमानी चामुंडा मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर 101 सोलर लाइटें लगाने के लिए स्थानीय पंचायत को इंसाफ संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया । बैठक में संस्था द्वारा सौरभ वन विहार की तर्ज पर प्रस्तावित विन्द्रावन के जंगल को परमवीर वक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा के नाम संवारने के लिए जो डी पी आर वन मंडल अधिकारी पालमपुर के माध्यम से भारत सरकार की सेवा में प्रेषित की गई है को मंजूरी दिलबाने के लिए प्रस्ताव के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी व वन मंत्री श्री राकेश पठानिया से विशेष आग्रह किया गया । कुल मिलाकर कर पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राकृतिक के अपार सौंदर्य से भरपूर दराटी स्थित नेचर बलूम रिजॉर्ट में पूर्व विधायक प्रवीन कुमार जो कि इन्साफ संस्था के अध्यक्ष हैं की अध्यक्षता में आयोजित संस्था की बैठक में मुख्य सचिव श्री राम सुभग सिंह जी से भी विशेष आग्रह किया गया कि जो संस्था के प्रतिनिधियों सेवानिवृत्त विद्युत विभाग के निदेशक इंजीनियर पवन कोहली , इंजीनियर अरुण गुप्ता , इंजीनियर जी सी भट्ट द्वारा धोलाधार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैंहझा पुल से कण्डी पुल स्थित सौरभ वन विहार तक जो हाइड्रो टुरिजम पर आधारित प्रस्तावना मुख्य सचिव की सेवा में प्रेषित की गई है उसे धरातल पर मूर्त रूप देने का आग्रह किया गया । अन्त में बैठक में कोरोना महा संकट के दौरान जिन घरों के दिवे बुझ गये हैं यह एक किस्म की प्राकृतिक आपदा है ऎसे बेघर हुए परिवारों को सम्बधित राज्य स्टेट मैनुअल रिलीफ एक्ट के तहत चार लाख रुपये की सहायता व उस प्रभावित घर में एक व्यक्ति को नोकरी देने की संस्था ज़ोरदार ढंग से पैरवी करेगी । कैप्सन :- बैठक के उपरांत सामूहिक चित्र में इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि ।