मुख्यमन्त्री अपने मंत्रियों व राज सिंहासन पर बैठे नोमिनेटिड नेताओं की जुवान पर लगाम कसें :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक …
मुख्यमन्त्री अपने मंत्रियों व राज सिंहासन पर बैठे नोमिनेटिड नेताओं की जुवान पर लगाम कसें :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ...
… यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि उपरोक्त ये सभी नेता कभी केन्द्र सरकार को तो कभी केन्द्रीय मन्त्री श्री अनुराग ठाकुर जी को तो कभी सांसदों को पानी पी पी कर कोस रहे हैं। अव एक मन्त्री द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा जी के हिमाचल प्रवास को लेकर की गई कथित टिप्पणी खोदा पहाड़ निकली चूहिया । यह कोन सी भाषा है। पूर्व विधायक ने कहा प्राकृतिक आपदा ने जो हिमाचल में कहर ढहाया है इस भयंकर तांडव से हर कोई बेहद आहत व्यथित व परेशान है। ऎसे में हर कोई अपनी सामर्थ्य से प्रभावितों की मदद कर रहा है। पूर्व विधायक ने कहा मन्त्री महोदय को अपने बडवोलेपन पर आत्म चिन्तन करना चाहिए कि आज भारतीय जनता पार्टी समर्पित राज्यों के मुख्यमन्त्री अगर कोई 10 करोड़ तो कोई 5 – 5 करोड़ मुख्यमन्त्री राहत कोष में देकर प्रभावितों की मदद कर रहे हैं तो उनको किसका इशारा है। पूर्व विधायक ने इन सभी राज सिहांसन पर बैठे बडवोले राजनेताओं को चेताया कि तालाब में रह कर मगरमच्छ से बैर ठीक नहीं । हिमाचल प्रदेश कितना स्वावलंबी अर्थात अमीर है इस बात को हर प्रदेश वासी बखूबी समझता व जनता है। परिणामस्वरूप आज हर मुख्यमन्त्री को भीख का कटोरा लेकर दिल्ली का दरबारी बनना पडता ।