वाईस चांसलर से PRAVEEN SHARMA- MLA (Ex) का सवाल : वी सी साहिब, अफ़सोस! अढ़ाई महीने हो गये पत्र को लिखे हुए लेकिन आज दिन तक आपने जवाब नहीं दिया, बोलने के बावजूद अभी तक विश्वविद्यालय के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी की यहाँ फोटो क्यों नहीं लगी,
वी सी साहब ढाई महीने हो गये पत्र को लिखे हुए लेकिन आज दिन तक आपने जवाब नहीं दिया । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने चौधरी सरवान कुमार कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति महोदय से जानना चाहा है कि कृषि विश्वविद्यालय के वीआई पी लॉज में केंद्रीय नेताओं पूर्व व वर्तमान महामहिम राज्यपाल निवर्तमान व वर्तमान मुख्यमंत्री जी के फोटो तो लगे हैं लेकिन जिन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की ऐसे संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी की यहाँ फोटो क्यों नहीं लगी है । पूर्व विधायक ने बताया कि पिछले दिनों वह एक समारोह में कृषि विश्वविद्यालय गये थे । वहां कार्यक्रम के शुरू होने से पहले उन्हें बीआईपी लॉज में बैठाया गया । जहां उपरोक्त हस्तियों के फोटो तो लगे थे लेकिन श्रद्धेय शांता कुमार जी का फोटो वहाँ न लगा होने के कारण उन्होंने पत्र के माध्यम से वी सी महोदय से पूछा है आखिर यहाँ श्री शांता कुमार जी के फोटो लगाने के लिए अगर विश्वविद्यालय प्रशासन के पास शक्तियां नहीं है तो यह अनुमति कहां से अपेक्षित है । पूर्व विधायक ने लकीरों के फकीर व टोडरमल एक्ट की दुहाई देने वालों से कहा है कि कठोर से कठोर निर्णय को बदलने की क्षमता का अनुसरण अगर किसी चियरपरश्न को करना है तो वह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की कार्यप्रणाली का जरुर अनुसरण करें ।