किसे मिलेगा पालमपुर का ताज? प्रवीण शर्मा और अर्जुन सिंह दोनों बागी भाजपा उम्मीदवारों की मदद करने को हुए राजी, प्रभावित हो सकते हैं परिणाम
कौन बनेगा पालमपुर का बादशाह? इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। भाजपा का डैमेज कंट्रोल बदल सकता है समीकरण
BJP प्रदेश प्रभारी और स्टार प्रचारक अविनाश राय खन्ना ने पालमपुर से प्रवीण शर्मा और जवाली से अर्जुन सिंह से मुलाकात की और हिमाचल में चुनाव पर व्यापक चर्चा की।
पार्टी के दोनों बागी भाजपा का समर्थन करने के लिए सहमत हो गए हैं और उन्होंने चुनाव जीतने के लिए पार्टी की मदद करने की इच्छा दिखाई है।
अविनाश राय खन्ना ने कहा कि प्रवीण शर्मा और अर्जुन सिंह ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है और उनके समर्थन से पता चलता है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।
अविनाश राय डैमेज कंट्रोल मोड में हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार उनके साथ उपस्थित रहे तथा विधानसभा चुनावों के गणित पलटने की कवायद में मशगूल नज़र आए।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनावों में प्रवीण शर्मा द्वारा बागी होने के कारण भाजपा भाजपा प्रत्याशी इन्दु गोस्वामी को नाकों चने चबाने पड़े थे लेकिन इस बार उनकी भाजपा के साथ वफादारी क्या रंग लाएगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा क्योंकि वक्त बड़ा बलवान है और जंग नहीं आसान है। इतिहास गवाह है कि वह अपने आप को यहां दोहराता रहता है।
“वक्त की हर शय गुलाम, वक्त का हर शय पे राज,
वक्त दे फूलों की सेज, वक्त दे कांटों का ताज”