पालमपुर के सत्ता धारी नेता हर कार्यक्रम में विन्द्रावन में कोन से चार करोड़ रुपये के पार्क के निर्माण की बार बार चर्चा कर रहे हैं जरा हल्के की जनता को स्पष्ट करे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…...
VARUN SHARMA
अक्सर जव भी हमारे स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव जैसे जिम्मेवार पद पर विराजमान श्री आशीष बुटेल जी जहाँ भी जा रहे हैं हर जगह जिक्र कर रहे हैं कि विन्द्रावन में चार करोड़ रुपये की लागत से पार्क बनेगा। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने माननीय विधायक महोदय से जानना चाहता है कि क्या यह उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में किसी ओर पार्क के लिए चार करोड़ मंजूर करवाया है या उसी इन्साफ संस्था द्वारा विन्द्रावन में प्रस्तावित नेचर पार , वन वाटिका अर्थात जिसे सौरभ वन विहार की तर्ज पर विक्रम बत्तरा वन विहार का नाम दिया है को अपनी उपलब्धि का ढिढोंरा पीट रहे हैं। पूर्व विधायक ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा विधायक महोदय वेगाने पति के नाम पर सुहाग करना ठीक बात नहीं । ऐसे में भले ही इस काम सत्ता की ताकत पर अपने खाते में डालने के लिए जितना मर्जी प्रचार प्रसार एवं निर्माण कार्य को शुरू करने में जितनी मर्जी देरी कर लो यह पब्लिक है , सव जानती है। पूर्व विधायक ने अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 27 अगस्त 2020 को जव कोरोना महामारी का प्रकोप चला हुआ था तो उस वक्त कोरोना नियमों का पालन करते हुए इन्साफ संस्था ने अपना तृतीय वन महोत्सव विन्द्रावन में मनाया था। इस तरह जहाँ समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी व शहीद विक्रम बतरा के परम पूजनीय माता पिता जी ने पौधे रोपित किये उस जगह को कैप्टन विक्रम बतरा वाटिका का नाम दिया गया । इस तरह पौधा रोपण के उपरान्त जव आर्किड रिजॉर्ट विन्द्रावन में समारोह शुरू हुआ तो इन्साफ संस्था के अध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तावना रखी कि जिस तरह उन्होंने वन्दला ( पालमपुर ) में कैप्टन सौरभ कालिया वन विहार का निर्माण करवाया है। प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर इस स्थल को भी कैप्टन विक्रम बतरा वन विहार के नाम से विकसित अर्थात संवारा जाए । पूर्व विधायक ने बताया कि इस तरह इन्साफ संस्था के अथक प्रयास , वन विभाग की लम्बी चोडी प्रक्रिया एवं दिग्गज भाजपा नेता श्री शान्ता कुमार जी की दृढ़ता से अनुशंसा व बतौर सांसद श्री किशन कपूर जी के हस्तक्षेप से तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने 2 करोड़ 11 लाख 50 हजार व केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र सिंह यादव जी ने 1 करोड़ 99 लाख 8 हजार रुपये कुल मिलाकर 4 करोड़ 10 लाख 58 हजार इस वन वाटिका , नेचर पार्क या प्रस्तावित कैप्टन विक्रम बतरा वन विहार के लिए स्वीकृत हुए हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आज तीन वर्ष हो गये इस पार्क के लिए धन राशि को स्वीकृत हुए केवल राजनैतिक श्रेय लेने के लिए इस तरह निर्माण कार्य शुरू करने में विलम्ब किया जा रहा है।
Caption :- स्वीकृत पार्क के प्रमाण का फाईल चित्र जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी , कैप्टन विक्रम बतरा के माता पिता व इन्साफ संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार