प्रवीण शर्मा बोले अयोध्या गए कारसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा, पालमपुर में कलश वंदन- कारसेवक अभिनंदन कार्यक्रम का होगा आयोजन, केन्या में रह रहे पालमपुर के राजीव शर्मा को नील नदी के जल को भारत लाने का सौंपा दायित्व

0

पालमपुर

Senior Journalist

वरुण शर्मा

पालमपुर क्षेत्र की 4 सामाजिक संस्थाओं द्वारा अयोध्या नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण की कड़ी में गर्भगृह के जलाभिषेक कार्यक्रम (23 अप्रैल 2023) की कड़ी में पालमपुर में कलश वंदन- कारसेवक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे व विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए
इंसाफ संस्था, भारतीय जन सेवा संस्था, श्री गीता विद्यापीठ ,ओम मंगलम संस्था के प्रतिनिधियों ने यहां जानकारी दी.

इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह पालमपुर का सौभाग्य है कि जून 1989 में पालमपुर में ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री राम मंदिर के निर्माण को लेकर पहली बार राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया था, अब पालमपुर के ही एक युवा द्वारा विश्व की सबसे लंबी नील नदी के जल को पालमपुर में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात अयोध्या रवाना किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को अयोध्या में विश्व के 155 देशों की नदियों के पानी से श्री राम मंदिर गर्भ भी का जलाभिषेक किया जाना तय हुआ है।

ऐसे में केन्या में रह रहे पालमपुर के राजीव शर्मा को नील नदी के जल को भारत लाने का दायित्व सौंपा गया।

ऐसे में अब 20 अप्रैल को पालमपुर के रोटरी भवन में पूजा अर्चना के पश्चात जल को अयोध्या के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कलश वंदन कारसेवक अभिनंदन कार्यक्रम मे राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवक के रूप में अयोध्या गए कारसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.