आखिर 15 साल पहले जिस पार्किंग का शिलान्यास किया था उसका निर्माण कार्य शुरू हो ही गया :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक……
आखिर 15 साल पहले जिस पार्किंग का शिलान्यास किया था उसका निर्माण कार्य शुरू हो ही गया :- प्रवीन कुमार
आज से डेढ़ दशक पूर्व पालमपुर के पुराने वस अड्डे के साथ लगते राधा कृष्ण मन्दिर के पीछे पार्किंग की आधारशिला रखी थी। शहर की पार्किंग की ज्वलंत समस्या के समाधान के ऊपर हमारे विरोधियों ने जमकर व डटकर राजनीति की ओर प्रस्तावित कार्य रुकवा दिया ।