प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने राधा एन. जी.ओ. को दिया जरूरत का सामान

प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने राधा एन. जी.ओ. को दिया जरूरत का सामान

2

प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने राधा एन. जी.ओ. को दिया जरूरत का सामान

BHUNTAR (KULLU)

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR,

Mob : 8629034700

जिला कुल्लू के खखनाल में सुदर्शना ठाकुर कई बेसहारा बच्चीयों के लिए लिए एक ममतामयी मां की भूमिका निभा रही है जिन्हों ने इन के लालन पालन के लिए अपने सुख सुविधा भरे पारिवारिक जीवन को त्याग दिया है।


आज यह इन बच्चों का लालन पालन ही नही करती है बल्कि अपने खर्च पर इन्हें अच्छे स्कूलों में शिक्षा भी दिलवाती है और अपनी छत्रछाया में इन्हें कूकरी,बुनाई,मंदिरों के छोटे लकड़ी के मॉडल बनाने,किचन गार्डनिंग,अचार,सिरका ,चटनियां बनाने,चित्रकला ,फ्लोरीकल्चर की कला में भी माहिर बना रही है ताकि इनका भविष्य उज्जवल बन सके।


प्रयास फाउंडेशन भुंतर समय समय पर इनको जरूरत का सामान देकर एक सामाजिक जिमेबारी के निर्वहन की कोशिश करती रहती है
इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने राधा एन., जी. ओ. को 25 कटोरी वाली स्टील की थालियां,5 ओर 7 लीटर के दो कूकर,5 स्टील के ढक्कन वाले डिब्बे,1 मिक्सर ग्राइंडर,10 किलो चीनी,10 किलो आलू,5 किलो सोया बड़ी,5 किलो धुलाई का साबुन,13 किलो अलग किस्म की दालें,10 पैकेट दलिया, 5 पैकेट रस,10 पैकेट बिस्कुट,4 किलो सेवईयां भेंट की
इस मौके पर प्रयास संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल,संचालक सुरेश कुमार गोयल,सह संचालक जीवन प्रकाश,कार्यकारिणी सदस्य हीरा लाल बोध उपस्थित रहे।

Leave A Reply