निजी हस्पताल के सहयोग से गड़सा पंचायत घर में लगाया गया निःशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप

0

निजी हस्पताल के सहयोग से गड़सा पंचायत घर में लगाया गया निःशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप
150 लोगो ने ली सुविधा
कारसेवा संस्था के द्वारा लगाया गया हेल्प डेस्क जहां घाटी के जरूरतमंद गरीब परिवारों की सुनी गई समस्या

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

बीडीसी सदस्य आशीष पाल और गड़सा पंचायत के प्रधान , उपप्रधान , सभी वार्ड सदस्य का मिला भरपूर सहयोग।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका ठाकुर , सर्जन डॉ भूपेंद्र मीणा , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमनदीप ,नेत्र चिकित्सक राज ने जांचा लोगो का स्वास्थ्य ।

संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके कुछ मरीजों का कार सेवादल करेंगे, आगे करवाएगी पूरा इलाज का खर्चा।

दी जाएगी निशुल्क दवाइयां।

कुछ परिवारों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए समय-समय पर मिलेगा परिवारों को राशन व अन्य मदद।
समय को देखते हुए दूर-दराज के गांव में संस्था द्वारा लगाए जाएंगे निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.