अक्टूबर,2021 माह के लिए 20 जरूरत मंद लोगों को प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा जलपान सामग्री
प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा अक्टूबर,2021 मास के लिए बीस जरूरतमंद,बीमार,लाचार ,अपाहिज ओर एकाकी जीवन बिता रहे लोगों को जलपान सामग्री संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हीरा लाल बोध दुआरा इन के घर दुआर जा कर उपलब्ध करवाई गई।
इस सामग्री में बिस्कुट,नमकीन,रस,केक,जूस सूप मैग्गी बगैरह इन लोगों को हर माह संस्था दुआरा निशुल्क दिया जाता है ।
इस माह से बागी(सेगली)के गुड्डू राम को भी यह सामग्री दी गयी है जो रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से चार वर्ष से बिस्तर पर बहुत दींन हींन अवस्था मे एकल जीवन गुजार रहा है वहीं उसके बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।
प्रयास के जरूरतमंद,बेसहारों ओर मजबूर ओर बीमार लोगों के लिए किए जा रहे परमार्थ के कार्यों के लिए नियमित सहयोग करने वालों की संस्था हमेशा आभारी रहेगी