पनाल के अपाहिज कुलवीर की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भून्तर इलाज के लिए भेजी 5000 की आर्थिक सहायता बेटी नेहा की पढ़ाई के लिये भी दिया मासिक छात्रवृति का आश्वासन

1

पनाल के अपाहिज कुलवीर की सहायता को आगे आई प्रयास फाउंडेशन भून्तर

इलाज के लिए भेजी 5000 की आर्थिक सहायता

बेटी नेहा की पढ़ाई के लिये भी दिया मासिक छात्रवृति का आश्वासन

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की फतेहपुर विधान सभा की पंचायत कुरल के गांव पनाल का रहने वाला कुलबीर की एक टांग दुर्घटना में कट चुकी है और दूसरे पांव में जख्म ठीक नहीं हो पा रहा है।पंद्रह वर्षों से विस्तर पर है। इनकी चार बेटियो में तीन विवाहित हैं और चौथी बेटी नेहा को जमा दो की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ने की वजाय परिवार के भरण पोषण के लिए मनरेगा में मजदूरी करनी पड़ रही है।मां आंगनवाड़ी सहायक है।
परिवार की सारी जमा पूंजी जमीन,पशुधन ,बकरियां सब इलाज के लिये बिक चुकी हैं। पाँव का जख्म ठीक नहीं हो रहा है इलाज को पैसे नहीं है।


इनकी स्थिति का जब समाचार प्रकाशित हुआ तो प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने 5000/-की राशि कुलबीर के इलाज के लिए उसकी पत्नी आशा देवी के बैंक खाते के माध्यम से तीन फरबरी को भेजी है।
संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा है कि अगर कुलबीर की बेटी आगे पढाई कर के अपने माता पिता का सहारा बनना चाहती हो तो संस्था उसकी पढ़ाई के लिए हर माह छात्रवृति प्रदान करने के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.