प्रयास द्वारा छात्रों/ जरूरतमंदो, बीमारों, बेसहारा विधवाओं को 7/2021 के लिए मासिक छात्रवृति/सहायता 

Prayas Foundation is doing Yeoman's job

1

प्रयास द्वारा छात्रों/ जरूरतमंदो, बीमारों, बेसहारा विधवाओं को 7/2021 के लिए मासिक छात्रवृति/सहायता


Kullu, Bhuntar

Munish Koundal, Chief Editor

पिछले कई वर्षो से प्रयास फाउंडेशन भुंतर कई जरूरतमंद विद्यार्थियों /बेसहारा बीमारों ,विधवाओं और जरूरतमंदों को मासिक छात्रवृत्ति/ आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है
यह मासिक छात्रवृत्ति/आर्थिक सहायता उन जरूरत मंद विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जिनके अभिभावक अत्यंत निर्धन है या जो अनाथ या अर्ध अनाथ है इसके अतिरिक्त गंभीर रूप से बीमारों और बेसहारा विधवाओं को भी प्रदान की जाती है
जुलाई,2021 के लिए यह सहायता प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा 13.7.2021को भेजी गई

जून 2021 से जिला ऊना के सतनाम ओर चिंतपूर्णी की सुनीता देवी को परिवार के भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई के लिए क्रमश 1000 ,1000 मासिक सहायता शुरू की गई है ।बताते चलें कि सतनाम करंट से जलने के बाद अपाहिज हो गया है और सुनीता का पति किसी असाध्य रोग से ग्रस्त है और परिवार में आय का कोइ भी साधन नहीं है
ऋतुपर्ण शर्मा को 2000/- मासिक की सहायता MBBS की पढ़ाई के तीन वर्ष तक दी गई है जो अब इस माह से पढ़ाई पूरी होने पर बन्द कर दी गयी है
प्रयास उन सभी सहयोगियों की हमेशा आभारी रहेगी जिनके नियमित सहयोग से ही वह इन जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा पाती है।

Leave A Reply