बीमार रमेश कुमार की मदद को आगे आयी प्रयास फाउंडेशन भुंतर

मासिक राशन के साथ हर माह एक हजार रुपये भी देगी

0

जिला कुल्लू के साराबाई में रह रहे बीमार रमेश कुमार की मदद को आगे आयी प्रयास फाउंडेशन भुंतर

मासिक राशन के साथ हर माह एक हजार रुपये भी देगी

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR
रमेश कुमार जो जिला कांगड़ा के शाहपुर का रहने वाला है ओर आजकल जिला कुल्लू के साराबाई में अपनी लाहुल निवासी पत्नी और चार वर्ष के बेटे के साथ किराये के मकान में रह रहा है ओर गंभीर रूप से बीमार है
यह पेशे से निजी वाहन में चालक का कार्य करता था। किन्तु पिछले छह सात माह से किसी असाध्य रोग से ग्रस्त होकर विस्तर पर है।


कमाई का कोई भी साधन नहीं है पत्नी लोगों के खेतों में काम कर के किसी तरह जीवन की गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही है किंतु कई वार ज्यादा वीमार होने या हस्पताल में दाखिल होने ओर बरसात की वजह से काम पर काम भी नहीं जा पाती है जिससे घर खर्च ओर इलाज में दिक्कत आ जाती है
इस बारे में जैसे ही संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल जी को पता चला तो इस परिवार को हर माह राशन ओर एक हजार रुपये इलाज के लिए सहायता देने का निर्णय लिया गया।


सोमवार को इस परिवार को मासिक राशन ओर 1000/- रुपये की मासिक सहायता रमेश कुमार के बैंक खाते के माध्यम से प्रदान की गई।
संस्था इस के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है और अपने सहयोगियों का लगातार ऐसे पुण्य कार्यों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.