कमला की बेटी की किडनी की बीमारी के इलाज को प्रयास फाउंडेशन ने दी सहायता, फड़ी लगा कर करती है परिवार का पोषण
बेटी की बीमारी और लॉक डाउन ने तोड़ी परिवार की कमर
कमला की बेटी की किडनी की बीमारी के इलाज को प्रयास फाउंडेशन ने दी सहायता
फड़ी लगा कर करती है परिवार का पोषण
बेटी की बीमारी और लॉक डाउन ने तोड़ी परिवार की कमर
लाहुल स्पिति की मयाड़ घाटी के गांव उरगोस डाकघर टिंगरेट की कुल्लू शहर में किराए के मकान में रह कर फड़ी लगा कर परिवार का पालन पोषण कर रही कमला के लिए दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रही उसकी 25 बर्षीय बेटी तेनजिन संगमो की किडनी की बीमारी और क्रोना की महामारी एक दुःस्वप्न की तरह बन कर आई है।
जहाँ बीमारी से उसकी बेटी का रोजगार छीन गया है वहीं लॉक डाउन से उसकी आय भी बुरी तरह प्रभवित हुई है।
उसका एक बेटे ने कुल्लू से बी ए फाइनल की है । वह अपनी जमा पूंजी बेटी के पी जी आई चंडीगढ़ ओर आई जी एम सी शिमला में इलाज के लिए खर्च कर चुकी है । आज कल उसकी बेटी सप्ताह में दो बार डाईलेसिस पर है जो कुल्लू हस्पताल में फ्री हो जाता है किंतु उसकी दवाई के लिए हर बार 1500 से 2000 खर्च आ जाता है।
परिवार के लिए दवाई का यह खर्च उठाना भी मुश्किल हो रहा है।
परिवार ने प्रयास फाउंडेशन भुंतर से सहायता के लिए संपर्क किया और संस्था ने पहले चरण में कमला देवी को बेटी तेंजिन के इलाज के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता उसके बैंक खाते के माध्यम से 1.9.2021 को प्रदान की है ।
संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी कुमार ने कहा है कि संस्था भविष्य में भी इस परिवार के साथ मुश्किल घड़ी में खड़ी रहेगी
badgxavy 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=andrey74r.Setedit-HD100-HOT-Fullrar