प्रयास दुआरा जरूरतमंद छात्रा को बी.कॉम.द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तकें ,पाठ्य सामग्री और मासिक छात्रवृति

0

#प्रयास दुआरा जरूरतमंद छात्रा को बी.कॉम.द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए पाठ्य पुस्तकें ,पाठ्य सामग्री और मासिक छात्रवृति#

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू में एक पिता विहीन बेटी को बी कॉम द्वितीय वर्ष की कालेज की पढ़ाई के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा पाठ्य पुस्तकें ,कापियां,पेन बगैरा प्रदान किये गए इसके अतिरिक्त उसे पढाई के लिए 1000 रुपये की मासिक छात्रवृति भी शुरू की गई है।


बताते चलें कि इस बेटी के कमाने वाले पिता का कुछ समय पूर्व स्वर्गवास हो गया हैं और हरिपुर कालेज में पढ़ने वाली इस बेटी और कुल्लू स्कूल में पढ़ने बाले एक बेटे के साथ इसकी मां किराये के मकान में में रह रही है ओर छोटी मोटी नौकरी कर के किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रही है ।
प्रयास फाउंडेशन भुंतर के संज्ञान में जैसे ही इस परिवार का मामला आया तो उसने तुरंत इस पिता विहीन बेटी को सशक्त बनाने के लिए इसे पढ़ाई में सहायता करने का निर्णय लिया और जिसकी शुरुआत इस बेटी को बी कॉम द्वितीय वर्ष की पुस्तकें ओर स्टेशनरी वगैरह ओर 1000 प्रति माह की छात्रवृति 13.9.2021 को देकर की गई है।
संस्था के सह संचालक जीवन प्रकाश ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इस बेटी की पढ़ाई में
भी सहायता करती रहेगी ताकि यह अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार का सहारा बन सके ।
इसके साथ ही उन्होंने संस्था के सभी सहयोगियों का ऐसे पुण्य कार्यों के लिए सतत सहयोग बनाये रखने के लिए भी आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.