जिला कांगड़ा के गाँव नोरा की श्रेया शर्मा को बी एस सी नर्सिंग की चार वर्षीय पढ़ाई के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर देगी मासिक सहायता

पिता कॅरोना में खो चुके हैं नौकरी और आजकल कर रहे हैं मजदूरी

1

जिला कांगड़ा के गाँव नोरा की श्रेया शर्मा को बी एस सी नर्सिंग की चार वर्षीय पढ़ाई के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर देगी मासिक सहायता

पिता कॅरोना में खो चुके हैं नौकरी और आजकल कर रहे हैं मजदूरी

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की तहसील धीरा के गांव नोरा के मनोज शर्मा देहली में निजी कम्पनी में नौकरी कर के परिवार का पालन पोषण कर रहे थे किंतु क्रोना महामारी के कारण अपनी नोकरी से हाथ धो बैठे हैं और अब घर पर बेरोजगार हैं और परिवार का पालन पोषण करने के लिए आज कल मजदूरी कर रहे हैं।
इनके परिवार में पत्नी एक बेटी, बेटा ओर मां है । बेटी ने प्लस टू किया है और वह पालमपुर के निजी नर्सिंग कालेज से बी एस सी नर्सिंग का चार वर्षीय कोर्स कर रही है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । बेटी की पढ़ाई में मासिक खर्च के लिए मुश्किल आ रही थी इसलिए उन्होंने INDIA REPORTER TODAY के माध्यम से प्रयास फाउंडेशन भुंतर से मासिक आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया और संस्था ने छानबीन कर अनुरोध को उचित पाया
इसलिये संस्था श्रेया शर्मा को बी एस सी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 2000/- रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया है।

इस सहायता की प्रथम किश्त श्रेया शर्मा की माता रेणु शर्मा के बैंक खाते के माध्यम से 23.8.2021 को भेज दी गयी है।
संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल ने कहा कि संस्था अपने अन्य संमाजिक कार्यों के साथ पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश के कई जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए पुस्तकें,स्टेशनरी ओर मासिक आर्थिक सहायता प्रदान भी कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.