जरूरतमंद लड़कियों को कालेज की पढ़ाई के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने दी पाठ्य पुस्तकें और स्टेशनरी

0

जरूरतमंद लड़कियों को कालेज की पढ़ाई के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने दी पाठ्य पुस्तकें और स्टेशनरी

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

कोरोना महामारी ने जहां एक और कई लोगों की जाने ही नहीं ली हैं बल्कि उनके रोजगार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। कई परिवार आज अपने परिवारों के भरण पोषण में मंदी के कारण बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे हैं ऊपर से बच्चों की पढाई के खर्च ओर फीसों ने इस महँगाई के जमाने में उनकी कमर तोड़ कर रख दी है।

भुंतर के ऐसे दो प्रभावित परिवारों की दो बेटियों की कालेज में बी. काम प्रथम वर्ष ओर बी. एस. सी.द्वितीय वर्ष में पढ़ रही दो लड़कियों की सहायता के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर आगे आई है। संस्था ने इन दो बेटियों को पढ़ाई के लिए पुस्तकें,कापियां,पेन और कॉलेज बैग आप सब के सहयोग से उपलब्ध करवाए हैं।

संस्था के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल ने कहा है कि प्रयास संस्था हमेशा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए हमेशा मदद के लिए ततपर रहती है।

Leave A Reply