परिवार बीमारी के कारण दाने दाने का मोहताज, गाँव सामक की कैंसर पीड़िता सोमा देवी की मदद को आगे आई प्रयास संस्था, भेजी पांच हजार की आर्थिक सहायता
जम्मू के रियासी जिले के दूरदराज गाँव सामक की कैंसर पीड़िता सोमा देवी की मदद को आगे आई प्रयास संस्था
भेजी पांच हजार की आर्थिक सहायता
परिवार बीमारी के कारण दाने दाने का मोहताज
BHUNTAR
MUNISH KOUNDAL
अगर कोई दुख और मुसीबत में है और आप सच्चे मन से उसकी सहायता करने पहुंचते हैं तो भगवान भी पूरी कायनात को उसकी मदद के लिए भेज देता है।यह साबित किया है जम्मू के न्यूज़ चैनल “दी स्टेट सेंटिनल” के तेज तर्रार संवाददाता राविन्दर सिंह ने,जो जम्मू के रियासी जिले के दुर्गम गांव सामक मैं,जहां सड़क से पहुंचने के लिए अढ़ाई घंटे का समय लगता है, के संसारु की केंसर पीड़ित पत्नी सोमा देवी की हालत जानने के लिए पहुँचे।
बताते चले कि सामक गांव के संसारु की पत्नी सोमा देवी एक वर्ष से कैंसर से पीड़ित है।कैंसर से चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया है। चिकित्सकों ने इलाज से इनकार कर दिया है और घर भेज दिया है। मिटी का दड़बा नुमा घर है ,दो बेटे है ,बीमारी से उनकी पढ़ाई भी छूट गयी है। कमाई का कोई साधन नहीं है। सोम देवी दूध ही ले पाती है। एक वर्ष से राशन और दूध गांव वालों से मांग कर गुजारा कर रहे है। भयंकर सर्दी से बचने के लिए पूरे कपडे और बिस्तर तक नहीं है।
परिवार घोर गरीबी में सोमा देवी की जिंदगी को जाते हुए देख रहा है।
प्रयास फाउंडेशन भुन्तर के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया तो संस्था ने संसारु राम को पत्नी के इलाज व भरण पोषण के लिए 5000 की राशि उसके बैंक खाते के माध्यम से भेजी है ताकि यह मजबूर परिवार अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को कुछ हद तक पूरा कर सके। सोमा देवी के बच्चों को किसी के आगे हाथ फैलाने की नौबत आये सभी को इस बारे गौर करने की इस समय अत्यन्त आबश्यक्ता है।