प्रेज़िडेंट ऋषि संग्राय ने फ्री मेडिकल कैम्प की अभूतपूर्व सफलता से भावुक होकर कहा कि आज लोगों की सारी दुआएँ डॉ. शिव कुमार जी को लगें क्योंकि अगर वह नहीं होते तो कुछ नहीं होता..असज लगभग अढ़ाई लाख की फ्री दकाइयाँ बांट कर बनाया रिकॉर्ड.
आज रोटरी क्लब पालमपुर ने आयुष विभाग (हिमाचल प्रदेश) के सहयोग से पालमपुर के रोटरी भवन में एक निःशुल्क आयुर्वेदिक बहु-विशेषता चिकित्सा *Multi Speciality Medical Check up cum Free Medicines Distribution Camp) शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया के कर कमलों से हुआ।
इस फ्री कैम्प में योग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा 302 मरीजों का चेकअप किया गया।
इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प की सफलता का जिक्र करते हुए रोटरी पालमपुर के प्रेज़िडेंट रोटेरियन ऋषि संग्राय ने इंडिया रिपोर्टर टुडे को संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि इस शिविर में 2 लाख 47 हजार रुपये मूल्य की दवाइयां मरीज़ों में वितरित की गईं।
इस फ्री मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैम्प में 145 महिलाओं, 120 पुरुषों व 47 बच्चों का चेकअप किया गया। लोगोँ के भरपूर सहयोग से यह कैम्प अत्यन्त सफल रहा तथा लोगों में कैम्प के प्रति खास उत्साह देखा गया।
कैम्प में मल्टीस्पेशलिटी डॉ. बनिता शर्मा, उप मण्डलीय आयुष मेडिकल ऑफिसर पालमपुर, डॉ. राजेश शर्मा AHC भुआणा (मेडिसिन),
डॉ. आशा कुमारी, AHC कैलाशपुर (गायनोकॉलोजी), डॉ. स्वीटी गोयल AHC सलोह (Eye, ENT), वैशाली सूद, AHC पाहड़ा (Pediatrician), डॉ. शिल्पा शर्मा, AHC भगोटला (मर्म चिकित्सक), डॉ अंकुर राणा, AHC पुड़वा (योगा), डॉ गौरव शर्मा, AHC मरहूँ (जनरल ओपीडी), डॉ अंकुश, रोडा धाटी (जनरल ओपीडी), डॉ अमित कुमार, AHC सुलाह, आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर (APO) राकेश कुमार व APO राकेश चन्देल ने रोगियों का निरीक्षण किया, उचित उपचार किया व दवाइयां वितरित कीं।