प्रेस क्लब में योग, पर्यावरण, शिक्षा व साहित्य पर कला भाषा संस्कृति अकादमी के सहयोग से संगोष्ठी आयोजित,
प्रेस क्लब में योग, पर्यावरण, शिक्षा व साहित्य पर संगोष्ठी आयोजित,
कला भाषा संस्कृति अकादमी के सहयोग से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
कुल्लू
MUNISH KOUNDAL
कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला तथा हिमतरु प्रकाशन समिति, कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर प्रेस क्लब कुल्लू के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘योग, पर्यावरण, शिक्षा व साहित्य’ था। इस महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर-मनाली के प्राचार्य डाॅ. मनदीप शर्मा थे जबकि हिमतरु की प्रधान सलाहकार इंदु पटियाल ने कार्यक्रमकी अध्यक्षता की।
उरसेम लता, जो राजकीय महाविद्यालय , हरिपुर- मनाली में एसोसिएट प्रोफेसर ( हिंदी विभाग ) के पद पर कार्यरत हैं, इस संगोष्ठी की मुख्य संयोजक थी।
इस संगोष्ठी में किशन श्रीमान ने पर्यावरण पत्रकारिता, मही योगेश ने योग व ध्यान, प्रो. स्नेह राजगौड़ पर्यावरण, डॉ. रूपा ठाकुर ने योग तथा जीवन ने शोध पत्र पढ़कर विषय संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारियां देकर योग, पर्यावरण, शिक्षा तथा साहित्य के लिए प्रति जागरूकता की तरफ प्रेरित किया।
चर्चित लेखक एवं शिक्षाविद सैन्नी अशेष, हिमतरु के सलाहकार युवराज बोध, रंगकर्मी
केहर सिंह ठाकुर, एपीआरओ जेपी शर्मा,
लेखक तोबदन, प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम
समाजसेविका मनीषा, पर्यावरणविद किशन लाल ने परिचर्चा में भाग लिया।
युवा लेखिका कृष्णा ठाकुर, कल्पना ने पर्यावरण पर कविता पाठ किया।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. मनदीप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठी के आयोजनों से समाज में जागरुकता आएगी तथा योग, पर्यावरण, शिक्षा तथा साहित्य के प्रति प्रत्येक मनुष्य को जागरूक रहना चाहिए।
इस संगोष्ठी में ज़िला कुल्लू तथा अन्य जिलों से कवि-लेखक, कला प्रेमी, साहित्य एवं संस्कृति प्रेमी तथा पत्रकारों ने भाग लिया।