मोदी सरकार अपनी वाहवाही के लिए अन्नदाताओं के अधिकारों को न दबाएं : RAMESH RAO

Farmers are dying

0

11 आंदोलनकारी किसान अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं : प्रदेश सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस और प्रभारी भरमौर पांगी विधानसभा

INDIA REPORTER NEWS
BAIJNATH : JOHNY KHAN

हमारे देश के अन्नदाता पिछले 18 दिनों से अपने घर-परिवार व कृषि भूमि से दूर इस कोरोना संकट एवं कड़कड़ाती सर्दी में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार की निरंकुशता के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं जिसमें 11 आंदोलनकारी किसान अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। पर कोपोरेट सेक्टर के अपने चेहते अंबानी के पोते को देखने के लिए मोदी साहब अस्पताल पहुंच गए थे, लेकिन किसानों से मिलने का समय अभी तक नहीं मिला था लेकिन यह साफ पता चल रहा है, कि मोदी सरकार की किसानों के प्रति क्या सोच रखती है,बाकि हजारों की तादाद में हमारे किसान भाई 18 दिन से ठंड और बारिश में खुले आसमान के नीचे बैठे हैं, पर सरकार को उनके अधिकारों की कोई चिंता नहीं है l दूसरी ओर देश के प्रधानमन्त्री माननीय मोदी जी किसानों के प्रति चुप्पी बढ़ाने बैठे हैं, और अभी तक किसानों के साथ जब तक बारतालाप हुए हैं उनमें एक बार भी शामिल नहीं हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.