चरित्रहीन Principal जा बैठा राजनीतिज्ञ की गोद में : प्लस टू की छात्रा से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल, निष्कासन की मांग की प्रवीण शर्मा ने

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, 9418130904
HR MEDIA GROUP

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघर्ष मोर्चा देश हित ,जन हित व विद्यार्थी हित के लिए समर्पित है । कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने जारी बयान में कहा कि जो भी शिक्षक विद्यार्थियों को शोषण का शिकार बनाते हैं उन पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए । शिक्षक बच्चों के लिए एक आईना है । उनका मार्गदर्शन करता है न कि उनके भविष्य से खिलबाड़ करता है । अगर कोई विद्यार्थी गलत रास्ते पर चल रहा है तो उसे सही दिशा दिखाना एक शिक्षक का कार्य है । परन्तु कुछ शिक्षक भटके हुए विद्यार्थियों का नाजायज फायदा उठाते है उन्हें समझाने की जगह उन्हें गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं ।

हम पीड़ित कर्मचारियों की बात करते है पर अगर कोई शिक्षक बच्चों के साथ गलत तरीके से पेश आता है तो उसके खिलाफ बोलने का अधिकार भी रखते हैं । बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते हैं । उन्हें सुधारना हर शिक्षक का कर्तव्य है परन्तु कुछ वरिष्ठ शिक्षक जो कि अब प्रिंसिपल बन चुके है ,भटके हुए बच्चों का फायदा उठाते है जो कि एक अच्छे व सच्चे शिक्षक के सम्मान को ठेस पहुंचाना है । हमें दुःख होता है जब शिक्षकों के बारे में इस तरह की बाते सुनने को मिलती हैं । और यह शिक्षक समुदाय के लिए शर्म की बात है । शिक्षक भाई हो सकता है ,शिक्षक भी बच्चों के लिए माता पिता के समान है जो बच्चों को सच का आईना दिखाता है । प्रवीण शर्मा ने कहा कि हम हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ राज्य मीडिया सचिव के रुप में , न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल राज्य अध्यक्ष की तरफ से , करणी सेना राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष की तरफ से व कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष की तरफ से कहते हैं कि अगर वायरल आडियो में प्रिंसिपल व विद्यार्थी में हुई बातचीत सत्य है तो उक्त प्रिंसिपल को पोक्सो एक्ट के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए ताकि शिक्षक व छात्र का सम्मान बना रहे । हमने पहले भी कहा था और आज भी कहते हैं कि बच्चे स्मार्ट मोबाइल का प्रयोग कम से कम करें और अगर किसी प्रकार का गलत फोन आता है तो अपने माता पिता को बताएं । छात्राएं अपने स्कूल में महिला शिक्षकों से बात करें । आप बच्चे हैं आपका ट्रेनिंग समय है । इस समय आपको गलत रास्ते पर लाया जा सकता है । पर आप गलत और सही को समझने की कोशिश करें और गलत फोन कॉल न उठाएं अगर बार बार तंग किया जाता है तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन के साथ साथ अपने अविभावकों को दें । अंत मे हम यही कहना चाहते हैं कि शिक्षक स्कूलों में अपने विद्यार्थियों को अपने बच्चों जैसा समझ कर अच्छी व चरित्रवान बनने वाली शिक्षा दें ।

INDIA REPORTER TODAY says…..

सूत्रों से पता चला है कि उक्त प्रिंसिपल अपने बचाव के लिए अब एक राजनीतिज्ञ की गोद में जा बैठा है ताकि उसकी नौकरी बच सके। अब देखना यह है कि क्या वह राजनीतिज्ञ इस कथित भ्रष्ट प्रिंसिपल को बचाते हैं या उन्हें शरण देते हैं। आशा तो यही की जानी चाहिए कि विद्यार्थियों और अध्यापकों के पावन रिश्ते को सुदृढ करने हेतु उचित कदम उठाए जाने चाहियें और दोषी को सज़ा मिले और सरकारी स्कूलों का और अधिक बेड़ागर्क न हो, माता-पिता का विश्चास कायम रहे। देखें , ऊंट किस करवट बैठता है। राजनीति जीतती है या आम जनता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.