बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए माता-पिता का योगदान अतुलनीय : रमेश चंद, प्रिंसीपल

0

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाटी में 8 /3/2022 को शिक्षा सवांद पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के माता पिता ने भाग लिया ।

स्कूल प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद ने  स्कूल में पठन -पाठन  कार्य को मजबूती देने के लिए अविभावकों से सुझाव मांगे ।

बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए प्रधानाचार्यों ने अविभावकों को अपने भी योगदान देने की बात रखी ।

साथ ही अंतराष्ट्रीय महिला दिवस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के बच्चों ने महिला दिवस पर अपने विचार प्रकट किए व पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

स्कूल प्रधानाचार्य ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां महिलाओं का वर्चस्व न हो । हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है जो कि भारत देश के चहुमुखी विकास के लिए अच्छी बात है ।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा कुसमा देवी ,डॉक्टर वीरेंदर कुमार , स्कूल सचिव संजय कटोच , संजीव कुमार , पूजा देवी , शीतल कुमारी , सुनीता धीमान , नीलम , बलदेव सिंह, निशा चौहान , बनिता सुमन , शिप्रा मन्हास  ,मुनीश शर्मा , शमशेर सिंह , प्रवीण शर्मा व दलवीर सिंह उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.