राजेश रॉकी ने किया कमाल, बेहतरीन वार्षिक पारितोषिक वितरणोत्सव को बनाया यादगार

मोह लिया दर्शकों का मन

0

*गुणात्मक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता : आशीष बुटेल*

*सीपीएस ने प्रियदर्शनी स्कूल में नवाजे होनहार*

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

– मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने को सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।


सीपीएस मंगलवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के पट्टी में प्रियदर्शनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा है और युवाओं को अपनी शक्ति का प्रयोग सही दिशा में कर देश तथा प्रदेश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिये। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर नियमित व्यायाम एवं खेल इत्यादि में आगे आने का आह्वान किया।


आशीष बुटेल ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वर्ष भर विद्यार्थियों द्वारा अर्जित उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर है। उन्होंने छात्रों को अर्जित उपलब्धियों के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका में होते हैं। जो छात्रों को उनकी प्रतिभा तथा उनकी रूचि के अनुरूप तराश कर सही दिशा में उनके ऊर्जा का प्रयोग करवाते हैं । मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। कठोर मेहनत और अनुशासन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सीपीएस ने विद्यार्थियों को आगे आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया।
विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक देश राज चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य संसदीय सचिव ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 31 हज़ार रुपये देने की घोषणा की।इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने पट्टी में लोगों की जन समस्याएं सुनी। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, नगर निगम महापौर पूनम वाली, उपमहापौर आशीष नाग, पार्षद दिलबाग सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशा शर्मा, विजय शर्मा, अश्वनी सूद, अनुराग नरयाल, संजीव सोनी, उप प्रधान पट्टी कुक्का, डीएसपी गुरबचन सिंह, एसडीओ लोक निर्माण मनोज सूद, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, चेयरमैन प्रियदर्शनी स्कूल राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य ललित राणा, विद्यालय के अध्यापक, छात्र व अभिभावकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.