*राजेश रॉकी दा जवाब नईं, समारोह में इतनी जान डालते हैं जिसका कोई हिसाब नईं* नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है प्रियदर्शिनी स्कूल, मदर्स डे पर मचाई धूम, मेयर पूनम बाली रहीं मुख्यातिथि, पूनम कौंडल को मिला बेस्ट मदर का ख़िताब

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

प्रियदर्शनी स्कूल ने धुमधाम से मनाया मातृ दिवस

प्रियदर्शनी सीनियर सेकन्डरी स्कूल पट्टी में मातृ दिवस बहुत धुमधाम से आयोजित किया गया।

इस उपलक्ष्य पर श्रीमती पूनम बाली (महापौर, नगर निगम पालमपुर ) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस अवसर पर माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जैसे कि पासिंग द बॉल जिसमें सभी माताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इन खेलों के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भेंट किए गए जिनमें पासिंग द बॉल मे श्रीमती नीलाक्षी प्रथम रहीं।

 

म्यूज़िकल चेयरस मे श्रीमती रीना प्रथम रही तथा थ्रो द बॉल में श्रीमती रीनू प्रथम रहीं। श्रीमती पूनम कौंडल  को बैस्ट मदर का पुरस्कार दिया गया।

इस उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें छात्र- छात्राओं के बड़ा नृत्य जैसे भांगड़ा, गिद्दा, सोलो डांस आदि कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर श्रीमती पूनम बाली ने स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश रॉकी व उनकी टीम के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि श्री राजेश रोती जिस बेहतरीन तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं वह वास्तव में सराहनीय है इससे बच्चों व उनके अभिभावकों मे एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

श्रीमती पूनम पाली ने कहां की सभी शैक्षणिक संस्थाओं मैं इस तरह के कार्यक्रम बढ़-चढ़कर आयोजित किए जाने चाहिए।

अंत में श्री राजेश रॉकी ने श्रीमती पूनम वाली को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद भी किया। स्वादिष्ट भोजन का भी सबने आनंद लिया।

सभी ने श्री राजेश रॉकी के प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए स्कूल की उन्नति हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.