राजकीय उच्च पाठशाला इलाके में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
BHUNTAR
MUNISH KOUNDAL
राजकीय उच्च पाठशाला इलाके में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य श्रीमती आशा ठाकुर ने की।
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में उच्च शिक्षा उपनिदेशक शांतिलाल शर्मा पंचायत भूइन की प्रधान श्रीमती पूनम कंवर, एसएमसी के प्रधान श्री जीव राम व सदस्य और डाइट के प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र शर्मा, पंचायत सदस्य, महिला मंडल पीपल आगे के प्रधान व सदस्य महिला मंडल में वसोना की प्रधान व सदस्य अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए स्कूल के मुख्य अध्यापक श्रीमान प्रेम सिंह ठाकुर ने अध्यक्षता की।
मुख्याध्यापक जी ने स्कूल की कठिनाइयों के बारे में विस्तारपूर्वक से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने इसका निपटान करने का आश्वासन दिया स्कूल के बच्चों ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य था नेपाली नृत्य पंजाबी भांगरा कुलवी नाटी शिमला की नाटी नेपाली नृत्य नाटक और एकल संगीत इत्यादि का प्रदर्शन हुआ इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे स्कूल का स्टाफ इसमें विशिष्ट अध्यापक विशाल जसरोटिया अध्यापिका गीता देवी रीना ठाकुर देशराज शर्मा शास्त्री तेजस्विनी जमवाल नरेश कुमार प्रमिला देवी व अन्य सदस्य ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया उनकी मेहनत से ही बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया मुख्य अतिथि ने स्कूल के लिए जो भी हर संभव मदद हो उसके लिए आश्वासन दिया।
मुख्य अध्यापक जी ने स्कूल की जो वन भूमि है को अति शीघ्र शिक्षा विभाग के नाम करने का के बारे में बताया अति शीघ्र कार्य पूर्ण हो जाएगा इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी ने इस आयोजन का आनंद लिया।