NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से इन्साफ की गुहार, सबसे विश्वसनीय रेलवे लाइन बाउंड्री को पक्का निशान मानकर करवाएं मारंडा बाजार नेशनल हाइवे की पैमाइश, तभी सामने आएगी पारदर्शिता





Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
मारंडा के वाशिन्दों में प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (National Highway Authority of India) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से गुहार लगाई है कि अगर वह वास्तव में ही आम आदमी के हितों के रक्षक हैं और पारदर्शिता पूर्ण कार्यप्रणाली के पक्षधर हैं तो वह आज ही एक बार स्वयं मारंडा बाजार का दौरा करें और खासकर जहां रोटरी आई हॉस्पिटल के सामने दूसरे छोर पर जहां नेशनल हाईवे की सबसे ज़्यादा दुर्गति हो रही है वहां भेदभाव बरते जाने की शिकायतें सामने आ रही है, उन पर विराम लगाया जाए।
लोगों ने सुझाव दिया है कि यहां सबसे पुराना पक्का निशान रेलवे लाइन बॉउंड्री है और वहीं से सड़क की नपाई अगर की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पारदर्शिता खुलकर सामने आएगी। भेदभाव का नामोनिशान मिट जाएगा। कोई किसी तरह का ऑब्जेक्शन भी नहीं कर पाएगा। और जिन निर्दोषों के हितों से खिलवाड़ हो रहा है उन्हें भी इंसाफ मिलेगा। जो लोग खुद चौधरी बन कर उनकी टीम को गुमराह कर रहे हैं उनकी आत्मा को भी शांति और तसल्ली मिल जाएगी।

