प्रॉपर्टी डीलर की दबंगई जिया में सिंचाई की कुल्ह व पीने के पानी की पाइपें तोड़ी ग्रामीण प्यासे

0

प्रॉपर्टी डीलर की दबंगई जिया में सिंचाई की कुल्ह व पीने के पानी की पाइपें तोड़ी ग्रामीण प्यासे

जिया की जनता में भारी रोष कहा दबाव में विभाग तीन दिन से नहीं लिया कोई संज्ञान

प्रापर्टी डीलर बना रहा प्लॉट सरकारी प्रॉपर्टी को पहुंचाया नुकसान

भुंतर

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

जिया गांव में सिंचाई योजना की कुल्ह व पेयजल की पाईप लाइनों को प्लाट बनाने की आड़ में नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है । ग्रामीणों का कहना है कि किसी प्रॉपर्टी डीलर ने जिया में जमीन खरीदी है और वहां प्लाट बना रहा है ।

प्लॉट बनाने की आड़ में वहां पर बर्षों पुरानी सिंचाई योजना की कुल्ह व पीने के पानी की पाईप लाईने तोड़ दी है । इससे पानी की सप्लाई ठप पड़ी है ग्रामीण तीन दिनों से प्यासे हैं ।

जेसीबी लगाकर इन नालियों को तोड़ा गया और एक जगह तो सिंचाई कुल्ह का नामोनिशान तक मिटा दिया गया । इतना बड़ा नुकसान जब हुआ तो सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हुए और विभाग को इसकी सूचना दी । ग्रामीणों के अनुसार तीन दिन से जलशक्ति विभाग का ढुलमुल रबैया सामने आया है । जबकि विभाग को अतिशीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए थी और दोषी के खिलाफ मामला दर्ज होना था पर ऐसा नहीं हुआ । केवल जेई मेम मौके पर पहुंची विभाग का कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया जो बड़े दुःख की बात है । ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं न कहीं विभाग दबाव में काम कर रहा है या गहरी नींद में सोया है । जबकि एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है और उसके इस कृत्य से स्थानीय जनता प्रभावित हुई है। ग्रामीण 3 दिन से बिना पानी के प्यासे हैं। वहीं सिंचाई कुल्ह टूटने से खेतों को पानी कैसे

पहुंचेगा फसल खराब होने के चांस है । ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने इस पर जल्दी एक्शन नहीं लिया तो हम धरना प्रदर्शन पर सड़कों पर उतरेंगे। मौके पर पहुंचे जिया पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया व पूर्व बीडीसी मेंबर वीर सिंह ने कहा कि सिंचाई कुल्ह व टूटी हुई पाइपों को शीघ्र जोड़ा जाए नहीं तो हम ग्रामीणों के साथ आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे ।
वहीं एक्सईएन जल शक्ति विभाग कुल्लू अमित का कहना है कि हमने मौके पर अधिकारी भेजें और नुकसान का जायजा लिया । जिसने कुल्ह व पाईप लाईन को नुकसान पहुंचाया है उसे मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर इस कार्य को अतिशीघ्र करने का एफिडेफिट बनाया जाऐगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.