आंदोलन : स्क्रीनिंग तथ्यों के आधार पर करें चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर वरना होगा आंदोलन – *प्रदेशाअध्यक्ष (अजय कुमार )* *करुणामूलक संघ* )

0

स्क्रीनिंग तथ्यों के आधार पर करें चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर वरना होगा आंदोलन – *प्रदेशाअध्यक्ष (अजय कुमार )* *करुणामूलक संघ* )

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, 9418130904
HR MEDIA GROUP

करुणामूलक संघ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी 24 जनवरी 2022 नोटिफिकेशन होने के पश्चात सभी विभागों में Class -D मैं लगभग 1500 से ज्यादा नियुक्तियां हो चुकी हैं ! लेकिन चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर नोटिफिकेशन होने के 5 महीने पश्चात होश में आया अब जा के इस कृषि विभाग पालमपुर के अधिकारियों ने आश्रितों से स्क्रीनिंग के लिए डॉक्यूमेंट मांगने की सिलसिला शुरू किया ! जबकि यह कार्य नोटिफिकेशन होने के के पश्चात जल्द से जल्द किया जाना चाहिए था ! नोटिफिकेशन को हुए लगभग 5 महीनों से ज्यादा का समय हो गया !

साफ जाहिर होता है कि यह कृषि विभाग पालमपुर इन आश्रितों के प्रति कितना लापरवाह है! इतना समय व्यतीत करने के पश्चात अब यह कृषि विभाग पालमपुर इन आश्रितों की फाइलों की स्क्रीनिंग करेगा !

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि विभाग के अधिकारी अगर पहले ही इन केसो की स्क्रीनिंग कर लेते और फिर वित्त विभाग शिमला को भेजेंते !
तो इन आश्रितों को अब तक नियुक्तियां मिल चुकी होती ! परंतु कृषि विभाग पालमपुर के अधिकारियों की लापरवाही के कारण पात्र आश्रितों को भी नौकरी से वंचित रहना पड़ रहा है इन परिवारों को दर दर की ठोकरें खाने को यह अधिकारी मजबूर कर रहे हैं !

यह अधिकारी ना किसी मंत्री की सुन रहे और ना ही चांसलर ना ही मुख्यमंत्री की यह अपना अड़ियल रवैया के कारण इन करुणामूलक आश्रित परिवारों से खेल रही ! जबकि आश्रित 20 सालों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।

*अध्यक्ष अजय कुमार व समस्त आश्रितों का कहना है*
*चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर मैं 2013 में भी चोर दरवाजे से अपने चाहितो को नौकरियां दी गई है !*
अब यह परिवार चुप नहीं बैठेंगे अगर इस बार कोई धांधली हुई यह आश्रित परिवारों सहित रोष प्रकट करेंगे !

*इस बार बिना किसी भेदभाव से इन करुणामूलक आश्रितों की फाइलों की स्क्रीनिंग की जाए जिसमें सरकार द्वारा जारी किए गए !*

*नए प्रमाण पत्र लिए जाएं*

जिसमें ( *आय प्रमाण पत्र* ) * ( *लीगल हायर* ) ( *परिवार नकल* ) *(अन इंप्लॉयमेंट* )* *(एग्रीकल्चर इनकम प्रमाण पत्र*) *योग्यता प्रमाण पत्र* *नए सिरे से लिए जाएं*

व पात्र आश्रितों की सूची अलग से कृषि विभाग पालमपुर की अधिकारिक वेबसाइट पर दर्शाए जाए ! ताकि पात्र आश्रितों 24 जनवरी 2022 की तर्ज पर नियुक्तियां मिल सके !

*मुख्य मांगे :-*

1) चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में लंबित पड़े करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों मे class -D के केसों को जो 7/03/2019 की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको One Time Settlement के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |

(2)जो आश्रित 07/03/ 2019 की की पॉलिसी में आते हैं उनकी सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द क्लास- D मैं नियुक्तियां दी जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.